logo

बड़ी खबर : धीरज साहू के रेडियम रोड स्थित घर पहुंची IT टीम, अब फर्श खोदने की तैयारी

IT1.jpeg

रांची

आईटी की टीम ने राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रेडियम रोड, रांची स्थित घर के परिसर की जांच शुरू कर दी है। आईटी की टीम सर्विलांस सिस्टम मशीन के माध्यम से मिट्टी के अंदर भी छुपा कर रखे गए जेवरात सहित अन्य सामानों को खोज में जुटी हुई है। बता दें कि सांसद धीरज साहू से संबंधित ओडिशा स्थित ठिकानों पर आईटी की छापेमारी मंगलवार को समाप्त हो गई थी. इसके बाद आयकर अधिकारी और सीआईएसएफ कर्मी जा चुके थे। धीरज साहू से संबंधित ठिकानों पर 6 दिन तक आईटी छापेमारी जारी रही। इससे पहले सोमवार तक आयकर विभाग की टीम ओडिशा के बलांगीर स्थित सूदपाड़ा में बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के परिसर में छापेमारी कर रही थी। खबर है कि इन ठिकानों से जब्त किए गए पैसे को आयकर विभाग की बलांगीर एसबीआई शाखा में जमा करा दिया गया है।